जब एंबुलेंस में गूंजीं किलकारी, जच्चा-बच्चा स्वस्थ

रसड़ा (बलिया) | जाके राखो साइया मार सके न कोय, यह कहावत पूरी तरह चरितार्थ करते हुए एक नवजात ने संसार में कदम रखा. कोतवाली क्षेत्र के चन्द्रवार निवासिनी 28 वर्षीय हेवन्ती देवी पत्नी शैलेन्द्र राजभर ने शनिवार को अपने चौथे पुत्र को 102 एम्बुलेंस में जन्म दिया. सूचना पर 102 एम्बुलेंस चन्द्रवार पहुंची तथा हेवंती को अस्पताल ला ही रही थी. एम्बुलेंस में ही प्रसव पीड़ा प्रारम्भ हो गयी. अस्पताल पहुंचते पहुंचते बीच रास्ते गाड़ी  में ही अपने चौथे पुत्र को जन्म दिया. जच्चा बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं. हेवन्ती देवी की पहले दो पुत्रियां  तथा एक पुत्र था.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’