बेलहरी में गूंजा-नून रोटी खाएंगे, भारत को स्वच्छ बनाएंगे

पिंडारी में युवाओं ने निकाली स्वच्छता जागरूकता रैली

हल्दी(बलिया)। बेलहरी ब्लाक के ग्राम सभा पिण्डारी में शुक्रवार को स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन श्री हरसू बाबा स्वच्छता समिति बसुधरपाह की ओर से किया गया.

इस दौरान बच्चे ‘नून रोटी खाएंगे, भारत को स्वच्छ बनाएंगे’ सहित अन्य नारे लगा रहे थे. बसुधरपाह प्राथमिक विद्यालय से निकली रैली प्रावि पिंडारी और पंडितपुरा के बच्चों को लेकर निरूपुर पहुंची.
बसुधरपाह निवासी उत्तर प्रदेश सरकार सम्मानित युवा समाजिक कार्यकर्ता सुशान्त पाण्डेय के नेतृत्व मे स्वच्छता रैली निकली. सुशान्त ने बताया कि क्षेत्र के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिये रैली का आयोजन किया गया. गांव के युवा दो महीने से स्वच्छता अभियान चला रहे है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         


बतौर मुख्य अतिथि बेलहरी ब्लाक के बीडीओ राजेश यादव ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया. उन्होने स्वच्छता के महत्व को बताते हुऐ सराहना भी किया. विशिष्ट अतिथि एडीओ पंचायत राजेश सिंह, सचिव शशिभूषण दूबे, खण्ड प्रेरक मुरलीधर पाण्डेय, ग्राम प्रधान राजदेव उपस्थित थे.
रैली मे बसुधरपाह, पिण्डारी, पण्डितपुरा और नीरूपुर के सभी सरकारी विद्यालय के शिक्षक और बच्चे भी शामिल हुए. संचालन निल्कु भाई रौशन ने किया.

http://https://youtu.be/4jJcNm97UmU

इस मौके पर राजकुमार पाण्डेय, गुड्डू, अभिषेक पाण्डेय, दिपक, विश्वास, निशान्त, दिपू, अनिमेश, करीमन, जितेन्द्र यादव, आदित्य नाथ, अंजनी, अमित पाण्डेय, उपेन्द्र, नीरूपुर प्रधान परमेश्वर यादव, पुनीत, अंकित, मुरारी, प्रशान्त, इविवि के पूर्व छात्रसंघ महामंत्री राहुल मिश्रा, बदरीनाथ पाण्डेय, अनूप दुबे, सुनील पाण्डेय, रंजीत पाण्डेय आदि थे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE