बांसडीह (बलिया)। बांसडीह विधान सभा के सपा नेता व सहतवार नगर पंचायत के प्रतिनिधि नीरज सिंह गुड्डू के समर्थन में सहतवार स्थित उनके पैतृक आवास पर क्षेत्र के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इस मौके पर एक स्वर से नीरज सिंह गुड्डू के बांसडीह विधान सभा का चुनाव लड़ने पर बल दिया गया. वहां उपस्थित लोगों ने एक स्वर से कहा कि आप बाहर संपर्क कीजिए हम लोग आपके साथ तन मन से जुटे हैं.
इस पर बैठक को संबोधित करते हुए नीरज सिंह गुड्डू ने कहा कि यह दुलार प्यार आप लोगों ने जो दिया है, इसके लिए गुड्डू सिंह आपका जीवन भर ऋणी रहेगा. उन्होंने कहा की जिस तरह सहतवार नगर का विकास हुआ है, ठीक उसी तरह बांसडीह विधान सभा का विकास होगा. कार्यकर्ताओ के मान सम्मान के साथ कोई भी खिलवाड़ नहीं कर सकेगा और कभी भी उनके मान सम्मान को झुकने नहीं दिया जायेगा. आप आशीर्वाद दीजिये कि मैं इस मिशन को पूरा कर सकूं.
https://ballialive.in/11527/sp-activists-to-rally-in-ghazipur-bansdih-homework-done/
कहा कि क्षेत्र में लोगों का हमें भरपूर समर्थन मिल रहा है. क्षेत्र के लोगों का भरपूर समर्थन पाकर हम लोगो का आजीवन ऋणी रहेंगे. क्षेत्र में घूमने पर लोग समस्याओं को बता रहे हैं और हम उनकी समस्याओं का निराकरण करा रहे है. कार्यकर्ताओ के बल पर ही कोई मिशन को पूरा किया जाता है. बैठक में मुख्य रूप से उमेश सिंह, बुआ सिंह, मुहर्रम मियां, शम्भू गुप्ता, कमलेश गुप्ता, जोगिन्दर सिंह, बदन राजभर, राजीव सिंह, प्रभु राजभर, संजय यादव, दिनेश यादव, प्रतीक सिंह, चुलर यादव आदि मौजूद रहे. अध्यक्षता परशुराम पांडेय तथा सञ्चालन शम्भू नाथ सिंह ने किया.