अभिभावक ने परीक्षा की कापी पर अनुक्रमांक के हेरफेर का लगाया आरोप

थाने में दी तहरीर

रेवती (बलिया)। क्षेत्र के संत विश्वनाथ दास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गायघाट में हाई स्कूल के हिन्दी प्रश्नपत्र के दौरान अपनी पुत्री के रोल नंबर से कक्ष निरीक्षक द्वारा छेड़छाड़ किए जाने का आरोप लगाते हुए अतरडरिया(कुशहर) निवासी अक्षयलाल चौहान ने स्थानीय थाने में तहरीर दिया है. अक्षयलाल चौहान ने लिखा है कि हमारी पुत्री सरिता चौहान हाई स्कूल की परीक्षा संत विश्वनाथ दास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गायघाट में दे रही है. विगत बुधवार को हिंदी की परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षक संतोष चौहान द्वारा उत्तर पुस्तिका पर हमारी लड़की का अनुक्रमांक जो कि 3072 535 है, की जगह 3072 534 कर दिया गया है. आज अंग्रेजी परीक्षा के दौरान जब उत्तर पुस्तिका आज के कक्ष निरीक्षक द्वारा संकलन किया जा रहा था, उस समय संतोष चौहान आकर पुनः मेरी पुत्री के अनुक्रमांक के स्थान पर दूसरा अनुक्रमांक डालने के लिए कक्ष निरीक्षक से कह रहे थे. जिस का विरोध कक्ष निरीक्षक द्वारा किया गया. उधर केंद्र व्यवस्थापक विद्यालय के प्रधानाचार्य विमल पाण्डेय का कहना है कि सरिता चौहान के अनुक्रमांक के साथ छेड़छाड़ नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि 3072 535 एवं 3072 534 यह दोनों अनुक्रमांक वाली बच्चियों का नाम सरिता चौहान ही है. अनुपस्थिति सीट पर भी 3072 534 रोल नंबर वाली सरिता चौहान अनुपस्थित दिखाई गई है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’