जीएसटी पखवारा के अन्तर्गत हुई गोष्ठी

बलिया शासन की महत्वपूर्ण प्राथमिकता वाली योजनाओं के तहत वाणिज्य कर विभाग में 20 दिसम्बर तक जीएसटी पखवाडा मनाया जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को ‘वस्तु एवं सेवा करः अच्छा है सरल है’ विषय पर एक गोष्ठी वाणिज्य कर कार्यालय में हुई जिसमें सभी अधिवक्ता व कर्मचारी उपस्थित रहे. गोष्ठी में जीएसटी एक्ट एवं नियमावली के प्रावधानों की जानकारी दी गयी. साथ  ही अधिक से अधिक जीएसटी पर अभ्यास करने वाले प्रेक्टिशनर्स (बीबीए/एमबीए, एम.काॅम, बी.काॅम, एलएलबी/एलएलएम, टैक्स विभाग के रिटायर्ड अधिकारी) बनाने के लिए प्रेरित किया गया. 

पखवाडा में वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों द्वारा जीएसटीआर 3बी दाखिल करने में आ रही कठिनाइयों के बाबत इनके व्यापार स्थल पर जाकर फाइल करने हेतु प्रेरित किया गया। किसी भी तकनीकी समस्या/विधिक समस्या के निवारण हेतु हेल्पडेस्क/अधिकारीगण से सम्पर्क करने को प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर केके श्रीवास्तव, असिस्टैंट कमिश्नर जयन्त कुमार सिंह, मनोज कुमार वर्मा, रविन्द्र नाथ राम, महमूद अन्सारी समेत अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’