नगरा के मलप हरसेनपुर गांव में भव्य शोभा यात्रा

नगरा,बलिया. नगरा क्षेत्र के मलप हरसेनपुर गांव में श्रीराम जानकी मंदिर की प्रथम वर्षगाठ पर मन्दिर समिति द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. हाथी-घोड़ा व बाजे-गाजे के साथ निकली शोभा यात्रा में शामिल हजारों श्रद्धालु पूरे गांव का भ्रमण करते हुए प्राचीन शिवमंदिर पर पहुंचे. वहां से सरोवर से कलश में जल भरने के बाद ग्राम भ्रमण करते हुए पुनः राम जानकी मंदिर पर पहुंचे.

शोभा यात्रा के बाद पंडित चतुर्भुज पांडेय की अगुवाई में काशी के वैदिक विद्वानों ने रुद्राभिषेक किया गया. इससे पहले शुक्रवार को वृंदावन से आए अरुण महराज ने श्रद्धालुओं को राम कथा सुनाते हुए कहा कि राम कथा अमृत रस है, इसका पान करने वाले जीवन में सही मार्ग का अनुसरण करते हैं. कथा वाचक ने कहा कि राम का नाम सीधा या उल्टा जपने में कोई विभेद नही है. बाल्मिकी डाकू थे उनका पूरा समय मार काट में ही व्यतीत हुआ लेकिन भगवान का उल्टा नाम जपते-जपते वे ऋषि बन गए.

 

उन्होंने कहा कि भगवान की आराधना के लिए स्वच्छ व पवित्र मन की जरूरत होती है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’