दुबहर, बलिया। अखिल भारतीय श्री संघ के तत्वावधान में क्षेत्र के जनेश्वर मिश्रा सेतु के निकट त्रिदंडी स्वामी घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के पूर्व संध्या पर सोमवार को सायं चार बजे से साढ़े पांच बजे तक भव्य गंगा पूजन एवं दिव्य आरती का आयोजन किया गया है।
नगवा स्थित काली माता के मंदिर पर रविवार को दिव्य आरती के निमित्त हुई बैठक के बाद डॉ जयगणेश चौबे ने बताया कि गंगा पूजन एवं आरती का कार्यक्रम वाराणसी के विद्वान पण्डितों एवं आचार्यों के देखरेख में सम्पादित किया जाएगा।
इस अवसर पर पंडित रामकृष्ण तिवारी,अरुण पाठक, लल्लू पाठक, दिनेश पाठक, बबुआ पाठक, विवेकानंद, केदारनाथ पाठक,सन्तोष पाठक, बीरेन्द्र पाठक, आदित्य पाठक, गुड्डु तिवारी, रामजी पासवान, राजू पांडेय आदि उपस्थित रहे।
(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)