दुबहड़, बलिया. क्षेत्र के घोड़हरा स्थित बिसेनीडेरा गांव में हनुमान मंदिर का वार्षिकोत्सव भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम, भंडारे एवं अखंड हरिकीर्तन के साथ संपन्न हुआ.
पंडित चंद्रमणि तिवारी एवं छोटेलाल तिवारी ने मुख्य यजमान लक्ष्मण सिंह के हाथों वैदिक मंत्रोचार के बीच हनुमान जी की विधिवत पूजा-अर्चना कराई. कीर्तन के कलाकारों ने प्रभु श्रीराम, श्रीकृष्ण, शिव एवं हनुमान जी की आरती कर पूरे गांव एवं क्षेत्र के मंगलमय कामना की.
इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में गायक मनोज सिंह, अशोक मधुकर एवं गायक उत्तम सिंह भोजपुर आरा आदि ने अपनी अपनी विभिन्न भजन, लोकगीत, होली गीत, फाग गीत एवं आध्यात्मिक सोहर गीत आदि की प्रस्तुति कर लोगों को खूब आनंदित किया.
मुख्य आयोजक लक्ष्मण सिंह ने कलाकारों को अंगवस्त्रम एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया. इस मौके पर कमल सिंह, पिंटू सिंह, अजीत सिंह, सुनील सिंह, मुरलीधर सिंह, जयकिशन सिंह आदि मौजूद रहे.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट