बेल्थरारोड, बलिया. चौकिया मोड़ मानस मंदिर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बहुत ही धूमधाम से शनिवार को सुबह 8 बजे श्री श्री हनुमान जयन्ती का महोत्सव समारोह आयोजन किया गया, जिसमें रामायण पाठ व सुन्दर कांड पूजा पाठ अर्चना के बाद हवन किया गया एवं विशाल भंडारा जन जागरण का आयोजन किया गया. जिस समय हजारों- हजार की संख्या में बच्चे बुजुर्ग महिला और पुरुषों ने भंडारा में पहुंचकर साथ ग्रहण किया.
कार्यक्रम के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता सचिव लालचंद गुप्ता कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता व्यवस्थापक समस्त ग्रामवासी ग्राम प्रधान उमेश चौरसिया सुनील यादव अमरजीत गुप्ता अजय गुप्ता प्रवीण चौरसिया रवि चौरसिया नंदू गुप्ता इत्यादि लोग मौजूद रहे भंडारा का प्रसाद ग्रहण करने के बाद भक्तों जन जागरण में पहुंचकर भगवान के कथा सुन रहे थे.
(बेल्थरा रोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)