सरकार खरगोश न बने, विकसित बनने का प्रयास करेः डॉ.रागिनी सोनकर

Government should not become a rabbit, should try to become developed: Dr. Ragini Sonkar
सरकार खरगोश न बने, विकसित बनने का प्रयास करेः डॉ.रागिनी सोनकर
प्रदेश के इंडस्ट्रीयल ग्रोथ रेट और इंडेक्स पर सरकार से दागे सवाल
एमओयू तो हो रहे हैं लेकिन जनता को नहीं मिल रहा है लाभ

Please LIKE and FOLLOW this facebook page: https://www.facebook.com/ballialivenews
जौनपुर. मछलीशहर की विधायक डॉ. रागिनी सोनकर ने बजट सत्र में विधानसभा में गुरुवार को जिले के मुद्दे को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा किया. जनता की समस्याओं के लिए वह सदन में सरकार लगातार सवाल दागती रहीं हैं.

उन्होंने कहा कि विगत पांच वर्षों में प्रदेश का इंडस्ट्रियल ग्रोथ रेट और इंडेक्स क्या है? 1400 एमओयू (मेमोरंडम आफ अंडरस्टैंडिग) साइन किए गए हैं. इसमें अभी छह वर्षों में 40 फीसदी शुरू हुए है.

खत्म कब होंगे, इसकी कोई टाइमलाइन नहीं है.सरकार प्रदेश को विकसित बनाने की जगह खरगोश क्यों बनाना चाहती है, जो पीछे मुड़कर देखती है कि हमने किसको पीछ छोड़ दिया. इंजीनियर सचिन यादव जैसे राष्ट्रभक्त देश के गौरव हैं.

ऐसे युवा आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए विदेशों के करोड़ों के पैकेज को ठुकराया है. वह आशाभरी नजरों से देश को देख रहे हैं. उनके सपने को साकार करे सरकार, ताकि युवाओं का मनोबल बढ़े.

डॉ. सोनकर ने कहा कि पहला ग्लोबल इंड्रस्ट्रियल सबमिट मीट रहा, इसमें साढ़े चार लाख करोड़ का निवेश हुआ. इसमें लगभग 1400 एमओयू साइन हुए है.

पहले के एमओयू की तुलना में दस गुना एमओयू साइन हुए हैं. साढ़े 35 लाख करोड़ के एमओयू साइन हुए हैं. जब आप विगत छह वर्षों में दो लाख करोड़ के एमओयू को धरातल पर खत्म नहीं कर पाए हैं. आजादी के 75 वर्षों बाद ये खत्म नहीं हो पाए तो इसे खत्म करने में 150-200 वर्ष लग जाएंगे.

दूसरा ग्लोबल सबमिट कब तक करके देंगे. इस मीट में मेडिकल से संबंधी काम धरातल पर हुआ है जो प्रत्यक्ष रूप से देख सकेंगे.

  • जौनपुर से डॉक्टर सुनील सोनकर की रिपोर्ट 

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/ballialivenews 
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’