सरकार बनी तो अपराधियों, माफिया का घर होगा जेल – योगी आदित्यनाथ

रसड़ा (बलिया)। सपा, बसपा के शासनकाल में केवल तुष्टिकरण की राजनीति एवं अपराधियों के बोलबाला रहा है. जिसके कारण प्रदेश में बिजली, पानी, रोजगार जैसी बुनियादी सुविधाओं से आम आदमी वंचित रहा है. इस परंपरा को बंद करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने इस बार प्रदेश  को विकास के मुख्य धारा से जोड़ने का संकल्प  लिया है. उक्त  बातें  गुरुवार को नगर के गांधी पार्क के मैदान में भाजपा के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्य नाथ ने प्रत्याशी रामइकबाल सिंह के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुये कही.  

उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा की आंधी चल रही है, प्रदेश में भाजपा की सरकार बननी तय है. रसड़ा के लोगों को आह्वान किया कि ऐसा  प्रतिनिधि चुने जो सरकार में हो. कहा कि सरकार बनी तो सबसे पहले गुण्डों, माफियाओं को जेल घर होगा,  चौबीस घंटे बिजली, सभी गरीबों को गैस कनेक्शन, बेरोजगारों को रोजगार, किसानों की ऋण माफी सहित अन्य उपाय किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार बनी तो अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनेगा.

योगी ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्हें दलितों के वोट पर सत्ता चाहिये, मुख्तार अंसारी जैसे माफिया लोगों को ताकत देकर राजनीति का अपराधिकरण करेंगी. यही कारण है कि बसपा से लोगों का मोह भंग हो गया है. उन्होंने सपा सरकार पर भी भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि एक वर्ग का त्यौहार आता है तो  डीजे पर रोक लगाकर हमारी भावना से खिलवाड़ किया जाता है. इस चुनाव में जनता इसका हिसाब लेगी. सभा को रामइकबाल सिंह, महंत कौशलेन्द्र गिरि, गुलाबानंद गिरि, राजीव श्रीवास्तव, पूर्वमंत्री राजधारी सिंह, दिनेश राजभर, बाल्मीकि तिवारी, हर्षनरायन सिंह, हियुवा के सत्या सिंह, संदीप सोनी, अनिल सिंह, अभिषेक सिंह आदि ने सम्बोधित किया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दूबे तथा संचालन अरविन्द शुक्ल ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’