बेल्थरारोड. बलिया. सुयर ब्लाक के चंदाडीह गांव में शनिवार की देर रात करीब एक बजे एक रिहायशी मड़हे में लगी आग से एक लाख का सामान जलकर खाक हो गया. आग लगने से गांव में अफरा-तफरी मच गई. आसपास के ग्रामीणों की मदद से जब तक आग बुझाने का प्रयास किया जाता तब तक वहां सब कुछ जलकर खाक हो गया. प्रधान द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दिए जाने के बाद रविवार को घटना स्थल पहुंच कर क्षेत्रीय लेखपाल ने क्षति का जायजा लिया.आग लगने के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो सका है.
घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि चंदाडीह गांव निवासी सुरजीत राम पुत्र स्व0 कुलदीप राम शनिवार की रात अपने रिहायशी मड़हे में सोए हुए थे. देर रात करीब एक बजे अचानक उसमें आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पूरे मड़हे को अपनी चपेट में ले लिया. इस दौरान घरवालों की नींद खुल गई तथा वह बाहर निकल कर सहायता के लिए शौर मचाने लगे. आग लगने की सूचना पाकर जबतक आस पड़ोस के ग्रामीण वहां पहुंचते तब तक वहां सब कुछ जलकर खाक हो चुका था.
इस घटना में मड़हे में रखा गेहूं, चावल तेल सब्जी सहित कपड़ा, चारपाई चौकी आदि जलकर खाक हो गया. घटना स्थल पहुंचे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि छेदी कन्नौजिया ने इसकी जानकारी पुलिस व प्रशासन को दी. प्रधान की सूचना पर रविवार की सुबह करीब 10 बजे घटना स्थल पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल ने मौका मुआयना कर क्षति का आकलन किया तथा इसकी लिखा पढ़ी की.
(बेल्थरारोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)