
रसड़ा (बलिया). स्वर्ण समाज कुल देवता संत शिरोमणि नरहरि जी महराज के जन्मदिन पर सुबह स्वर्णकार समाज द्वारा भव्य जुलूस निकाला गया. संत की शोभा यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए.
यह शोभा यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए स्टेशन रोड पहुंचकर सम्पन्न हुई. शोभा यात्रा का नेतृत्व नगर पालिका परिषद रसड़ा के पूर्व अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सोनी, प्रभु जी सोनी, सहित डा रामबाबू, राजेश सोनी, विनोद सोनी, निखिल सोनी, डीपू सोनू, मनोज सोनी, संदीप सोनी, अनिल सोनी आदि कर रहे थे. इस दौरान भक्तों के नरहरिदास महराज के गगन भेदी जयकारों एवम भक्ति गीतों से पूरा नगर भक्तिमय रहा.
रसड़ा से संतोष सिंह की रिपोर्ट