बैरिया में गोली लगने से बकरी चरा रही बालिका की मौत

मौके पर सदलबल पहुंचे क्षेत्राधिकारी

बैरिया (बलिया)। स्थानीय थानान्तर्गत विशुनपूरा गांव में रेलवे लाइन के किनारे बकरी चरा रही एक 12 वर्षीय बालिका को अज्ञात द्वारा चलाई गई गोली लग गई. घटना गुरुवार को शाम पांच बजे के लगभग की है. गोली करिश्मा 9 वर्ष पुत्री दयाशंकर नट के बांए सीने पर लगी है. उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. सूचना पर क्षेत्राधिकारी उमेश कुमार सदल बल मौके पर पहुंच गये है. मोबाइल पर क्षेत्राधिकारी ने बताया कि लड़की अपने भाई वीरेन्द्र नट (15) के साथ बकरी चराकर वापस लौटने वाली थी कि हादसा हो गया. अभी मामले की तहकीकात की जा रही है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’