बंद कमरे में मिला बालिका का शव पुलिस जांच में जुटी

live blog news update breaking
बंद कमरे में मिला बालिका का शव पुलिस जांच में जुटी

बिल्थरारोड, बलिया. भीमपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मझौवा अमावे के मौजा अमावे में एक बालिका का शव शनिवार की दोपहर में एक कमरे में पाया गया. मामला पड़ोस के किसी युवक के साथ प्रेम प्रसंग की चर्चा जोरों पर है.

इस घटना की सूचना पाकर पुलिस क्षेत्राधिकारी रसड़ा मोहम्मद फहीम अहमद के अलावे भीमपुरा पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट चुकी है. पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बलिया रवाना कर दिया है.

घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है. पुलिस की जांच में क्या सच्चाई आती है यह तो भविष्य के गर्भ में है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस में संबंधित घटना का मुकदमा दर्ज नहीं हो सका था.

पुलिस क्षेत्राधिकारी रसड़ा मोहम्मद फहीम अहमद ने बताया कि मृतका के गले में चोट के निशान दिखे थे. इस घटना की वास्तविक स्थिति पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी. वैसे पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है कि मामला आत्महत्या अथवा हत्या से जुड़ा है.

बिल्थरा रोड उमेश कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’