बांसडीह. कस्बे में इंडियन बैंक से बाजार जाने वाली जर्जर मार्ग पर बीते रविवार के दिन बिनहा गांव निवासी कमलेश्वर तिवारी की पुत्री चन्दा (21 वर्ष) गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गई थी। उसे बांसडीह सीएचसी लाया गया वहां से स्थित को गंभीर देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
वहां भी प्राथमिक इलाज के बाद स्थित गंभीर देख डॉक्टरों ने वाराणसी के लिये रेफर कर दिया,जहां अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गई।
इस घटना से क्षेत्र में हर कोई स्तब्ध है। युवती के साथ इस हादसे की खबर मिलते ही बीते सोमवार को युवा समाज सेवी दिग्विजय सिंह छोटू द्वारा उस सड़क की निजी खर्चे से मरम्मत करायी थी।
युवती की मौत के बाद दिग्विजय सिंह छोटू ने एसडीएम को पत्रक सौंप कर कहा कि नगर पंचायत प्रशासन की घोर लापरवाही के कारण युवती की मौत हुई है। युवती के परिजनों को उचित मुवावजा व मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
(बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट)