

रसड़ा : सांप के डंसने से कोतवाली क्षेत्र के राधोपुर गांव निवासी कुमारी प्रीति राजभर (17) पुत्री जयप्रकाश राजभर की मौत हो गयी.
जानकारी के अनुसार रात में खाना बनाकर बर्तन साफ़ करने के लिए पानी लाते समय उसे एक सांप ने डंस लिया. इसकी जानकारी होने पर परिवार वालों ने गाजीपुर जनपद के अमवा सती स्थान सहित काफी झांड़-फूंक और उपचार कराया. इसके बावजूद लड़की ने दम तोड़ दिया.

सुबह संपेरा बुलाया गया तो उसने बताया कि सांप वहीं दीवार में छिपा था. संपेरे ने उसे निकालकर मिट्टी के बर्तन में बंद कर दिया. लड़की की मौत से पूरे मुहल्ले में कोहराम मच गया. समाचार लिखे जाने तक अभी झाड़ फूंक चल रहा था.