


गाजीपुर। पुखरायां (कानपुर) में हुए भयानक रेल हादसे में गाजीपुर के रहने वाले एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई है. ये सभी इन्दौर से गाजीपुर आ रहे थे. करण्डा क्षेत्र के ब्राहमणपुरा निवासी शिवलाल सेठ की पत्नी, बहु, लडका, और दो पोते इन्दौर से वैवाहिक कार्यक्रम के सिलसिले में गाजीपुर आ रहे थे. उनकी रेल हादसे में मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक लडके की शादी 6 दिसम्बर को तय थी. हादसे की जानकारी होते ही पूरे गांव में मातम का माहौल है.

मुहम्मदाबाद तहसील के परसा निवासी कृपा शंकर राय अपने परिवार के साथ अपने गांव आ रहे थे, उनकी ससुराल तिलवां थाना रेवतीपुर में शादी है. ट्रेन दुर्घटना में उनके 20 वर्ष के ईकलौते बेटे सौरभ राय उर्फ लक्की की मौत हो गयी है. सौरभ की माता लक्ष्मी देवी और पिता कृपाशंकर राय एवं बुवा इन्द्रावती देवी भी गंभीर रूप से घायल हैं. इन लोगों का ईलाज कानपुर में हो रहा है. घटना की सूचना मिलते ही परसा गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. परसा से भी परिजन कानपुर के लिए निकल गये है. बरेसर थानान्तर्गत सिऊरी अमहट निवासी कमलेश जायसवाल की भी ट्रेन दुर्घटना में मौत हो गयी है.
