घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ा, नाव का इंतजाम नहीं

सहतवार: घाघरा नदी का जलस्तर सोमवार की सुबह खतरे के निशान को 26 सेमी पार करते हुए 58-26 सेमी पर पहुंच गया. हालात को देखते हुए क्षेत्र के चांदपुर ( पुरानी बस्ती), कोलकला बिन्दबस्ती, पुराना चितविसांव, रामपुर नम्बरी आदि गांव के लोगों में दहशत है.

बाढ़ के कहर से बचने और पशुओ की सुरक्षा के लिए लोग ठिकाने तलाशने लगे है.
बाढ़ के पानी से घिरे गांव के लोगो के लिए प्रशासन की तरफ से अब तक नाव की व्यवस्था नहीं की गयी है.

जलस्तर ज्यादा बढ़ने के कारण कई बस्तियों से जुड़ने वाले सम्पर्क मार्ग पानी में डूब गये हैं. इससे लोगो को पशुओं के चारे के लिए काफी परेशानी हो रही है. लोगो का कहना है कि समय रहते नाव की व्यवस्था हो जाती तो चारे के लिए परेशानी नहीं होती.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’