बलिया. जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने बताया है कि उत्तर प्रदेश सरकार के सेवायोजन विभाग द्वारा sewamitra.up.gov.in नाम से सेवायोजन पोर्टल व मोबाईल एप विकसित कराया गया है.
इस पोर्टल के माध्यम से सर्विस प्रोवाइडर (सेवाप्रदाता) एवं सेवामित्रों (कुशल कामगारों) द्वारा प्रदेश के समस्त शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों एवं शासकीय कार्यालयों में स्थानीय स्तर पर विभिन्न प्रकार के सेवाएं जैसे इलेक्ट्रिशियन, नर्सिंग, कारपेन्टर, एसी सर्विस, मैकैनिक, टैक्सी सर्विस, रंगाई-पुताई, कम्प्यूटर एप्लाएंसेस, प्लंबर, नाई, बढई आदि कराई गई है.
नागरिकों को सेवाएं प्रदान करने हेतु विकसित की गई व्यवस्था में सेवा का परिचलन कुशल कामगार अर्थात सेवामित्र व उपभोक्ता के मध्य सीधे न होकर पोर्टल पर पंजीकृत सेवाप्रदाता के माध्यम से किया जाएगा.
जनपद के विभिन्न सरकारी व अर्द्ध सरकारी विभागों एवं उनके अर्न्तगत संस्थानों द्वारा भी विभिन्न प्रकार की सेवाएं विभिन्न माध्यमों से प्राप्त की जा रही है.
सेवामित्र पोर्टल से उक्त सेवाएं प्राप्त करने से जहां एक ओर जनपद के बेरोजगार युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध हो सकेगा. साथ ही सरकारी संस्थानों व विभागों को भी एक ही पोर्टल से समस्त सेवाएं की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी. आपके कार्यालय में होने वाली मेंटेनेंस एवं अन्य सेवा सम्बन्धी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर सेवामित्र पोर्टल के माध्यम से कराए जाने का कष्ट करें. यदि आपके विभाग के द्वारा किसी अन्य सेवाप्रदाता द्वारा कार्य कराया जा रहा है तो उस सेवाप्रदाता को सेवामित्र पोर्टल पर आनबोर्ड कराए.
(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)
(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)