बांसडीह (बलिया)। बांसडीह नगर पंचायत में व्याप्त विभिन्न समस्याओं को लेकर युवा कांग्रेस सलेमपुर लोकसभा इकाई अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा के नेतृत्व में नागरिकों ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को पत्रक सौंपा. सौंपे गए पत्रक में मांग किया गया है कि नगर पंचायत में बढ़ते मच्छरों के प्रकोप एवं गन्दगी को देखते हुए कीटनाशक दवाओं का छिड़काव हो, साथ ही विगत सात महीनों से ठप पड़ा नगर पंचायत की पुरानी पेयजल आपूर्ति करने वाली मोटर टंकी को ठीक किया जाए. राशन कार्डों के पात्रों का चयन फिर से करने के साथ ही जूनियर हाई स्कूल से जिन्न बाबा स्थान तक बनाई जा रही सड़क का निर्माण मानक के अनरूप हो.
ओझा ने बताया कि आज नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को पत्रक देकर नगर की समस्याओं से अवगत कराया गया है. अगर समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो नगर पंचायत के नागरिकों के सहयोग से युवा कांग्रेस कार्यकता 15 अप्रैल को जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करने के साथ ही नगर पंचायत की समस्याओं से डीएम को अवगत करवाएंगे. इस अवसर पर शमशुल हक अंसारी, अवनीश पाण्डेय, मूनजी कुमार, अमित यादव, धनजी मिश्रा, मनीष भारती, विवेक गुप्ता, राकेश सिंह, लक्ष्मण पटेल, मंटू शर्मा सहित आदि उपस्थित रहे.