गाजीपुर जिले में सुबह नौ बजे तक 12.42% मतदान

गाजीपुर। बाराचंवर ब्लाक के करीमुद्दीनपुर स्थित पूर्व माध्यमिक बिद्यालय को मॉडल बूथ के रूप में चयनित किया गया है. इस बूथ पर मतदान 7 बजे प्रारम्भ कर दिया गया. प्रधान प्रतिनिधि एवं अखिल भारतीय पंचायत परिषद के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार राय के द्वारा प्रथम तीन मतदाताओं बुधीराम राय, देवमुनी राम और संजय जायसवाल को  माल्यार्पण एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया.

इस मौके पर बूथ की सजावट की गयी है. मतदाताओं के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था भी बूथ पर की गयी है. बूथ पर तैनात सभी सुरक्षा कर्मियों और सुबह में आने वाले सभी सम्मानित  मतदाताओं को भी राजेश राय प्रधान प्रतिनिधि के द्वारा गुलाब का फूल भेंट किया गया.इस मौके पर पूर्व प्रधान आलोक राय, विनोद राय गुड्डू, सुरेश राजभर, लल्लन राम, डिंपल राय, शक्ति राय, उपेन्द्र प्रसाद समेत ढेर सारे लोग उपस्थित रहे.

गाजीपुर जिले में सुबह नौ बजे तक की स्थिति

  • गाजीपुर सदर-12.14 फीसदी
  • सैदपुर-12.08 फीसदी
  • जखनिया -13.04 फीसदी
  • जमानिया -12.34 फीसदी
  • जहूराबाद-12.58 फीसदी
  • मुहम्मदाबाद-11.91 फीसदी
  • जंगीपुर-12.14 फीसदी
  • पूरे जिले का औसत 12.42%
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE