विनय राय को राष्ट्रीय पत्रकार गौरव एवार्ड

गाजीपुर। नेशनल जर्नलिस्ट वेलफ़ेयर बोर्ड के प्रेस डे प्रोग्राम भुवनेश्वर में एपीएन न्यूज़ के मैनेजिंग एडिटर विनय राय को राष्ट्रीय पत्रकार गौरव एवार्ड  2016 प्रदान किया गया. उत्तर प्रदेश से अजय शुक्ल (संपादक, हिंदुस्तान, आगरा) को भी यह अवार्ड दिया गया है.

vinay_rai

पूरे देश से केवल आठ लोगों को यह सम्मान दिया गया है. विनय राय एवं अजय शुक्ल को यह सम्मान प्राप्त होने पर गाजीपुर जनपद में प्रसन्नता है. विकास राय, प्रदेश अध्यक्ष, चन्द्रशेखर फाउण्डेशन पत्रकारिता प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश, फादर पी विक्टर प्रधानाचार्य हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर, नर्वदेश्वर राय पूर्व प्रधानाचार्य, यशवन्त सिंह, आशुतोष राय, अवनीश राय, श्रीकांत यादव अध्यक्ष जन जागृति फाऊंडेशन लखनऊ, दिनेश राय गुड्डू, श्याम बहादुर राय समेत ढेर सारे लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए दोनों को शुभकामनाएं दी है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE