बलिया: रेवती थाना क्षेत्र के नवका गांव मठिया में रविवार को सुबह सत्येंद्र राजभर के घर से अचानक आग की लपटें निकलने लगीं. देखते ही देखते आग की उन लपटों में 9 परिवारों की झोपड़ियों को अपने आगोश में ले लिया.
खबर है कि सत्येंद्र राजभर के घर में गैस सिलेंडर रखा हुआ था. आग लगने पर डर से कोई भी घर में नहीं घुस पा रहा था.
आग की लपटों के बीच गृहस्थी के सारे सामान जलकर राख हो गए. इस दुर्घटना में दो महिलायें कलावती देवी और पार्वती देवी भी झुलस गईं.
कलावती देवी की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.
राजस्व अधिकारियों ने मौके पर जाकर नुकसान का अनुमान लगाया. उन्होंने सरकारी सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.