गणपति विसर्जन यात्रा में गूंजा- गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ…

बेल्थरारोड, बलिया. स्थानीय नगर पंचायत के बल्ली बलदेव स्मार्ट बाजार के व्यवस्थापक प्रवीण नारायण गुप्ता के नेतृत्व में गणेश चतुर्दशी पर्व पर आठ दिन के बाद गणपति बप्पा मोरिया की पूजा अर्चना हवन के उपरांत शुक्रवार को गणपति बप्पा मोरिया की विसर्जन यात्रा नगर में स्मार्ट बाजार से होते हुए रेलवे स्टेशन, सोनाडीह मोड, चौधरी चरण सिंह तिराहा, होते हुए सरजू नदी तक गाजा बाजा के साथ धूमधाम के साथ निकाली गईं. जिसमें गगनभेदी पताके आगे आगे लहरा रहे थे. साथ में जुलूस मैं दर्जनों की संख्या में आगे चल रहे घोड़े लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा.

 

 

मूर्ति विसर्जन यात्रा में भक्ति गीत पर भक्ति रस में सराबोर थिरकते सैकड़ों की संख्या में युवाओं की टोली समा बाध रही थी. भगवान गणेश की जय जयकार एवं गणपति बप्पा मोरिया मंगल मूर्ति मोरिया के नारे आसमानों में गुंजायमान हो उठा. पूरा वातावरण भक्ति में गया था.

 

इस मौके पर प्रवीण नारायण गुप्त, कृष्णा गोलू, राजू जायसवाल, मनीष मंगल, संजय सोनू, सत्यप्रकाश, राहुल भोला, अंकुर, नंदकिशोर शर्मा, आदित्य जायसवाल,अभिषेक, अजय, झाबर, संजय, किशन, अंकुर सोनी, आशीष जायसवाल आदि गणेश भक्त सुरक्षा बल को लेकर पुलिस प्रशासन के तरफ से थाने के प्रभारी निरीक्षक अविनाश कुमार सिंह व सीयर पुलिस चौकी प्रभारी मदनलाल पुलिस बल मूर्ति विसर्जन होने तक मुस्तैद रहे.

 

(बेल्थरा रोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’