इफ्तार पार्टी में दिखी गंगा जमुनी तहजीब 

बिल्थरारोड (बलिया)। स्थानीय नगर के श्याम सुंदरी बालिका इण्टर कॉलेज के प्रांगण में बृहस्पतिवार की शाम को युवा समाज सेवी इमरोज रशीद के सौजन्य से रोज इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. जिसमे भारी संख्या में हिन्दू- मुस्लिम भाइयो ने शिरकत किया.
इफ्तार पार्टी में गंगा – जमुनी तहजीब देखने को मिली. इसके मुख्य अतिथि बैरिया के पूर्व विधायक जयप्रकाश अंचल ने कहा कि रमजान का महीना पवित्र होता है. रमजान माह में नेक काम करने वाले रोजेदार भाइयो को अल्लाह के दरबार में जगह मिलती है. रोजा इफ्तार पार्टी आपसी भाई-चारा और सौहार्द बनी रहती है. इफ्तार पार्टी में रोजेदारों के आलावा हिन्दू भाइयो ने लजीज व्यंजनो का लुत्फ़ उठाया. रोजा इफ्तार के बाद रोजेदारों ने नमाज अदा किया. इफ्तार पार्टी में हाजी सराफत भाई, शाहआलम , शेख एजाजुद्दीन, प्रशांत कुमार जायसवाल मंटू, सुनील कुमार टिंकू, रिंकू वर्मा, नन्हे भाई, हरेराम यादव, वीरबहादुर यादव, सेनानी पंडित राम, महबूब जी, पप्पू, एजाज, प्रबन्धक जावेद अनवर, रविशंकर सिंह पिक्कू आदि सहित सैकड़ो की संख्या में लोगो ने भाग लिया.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’