गंगा अति पवित्र ही नहीं जीवनदायिनी भी-शलभ

गंगा दूतों का प्रशिक्षण प्रारंभ

दुबहर, बलिया। नेहरू युवा केंद्र बलिया के तत्वावधान में नमामि गंगे कार्यक्रम में युवाओं की सहभागिता परियोजना के अन्तर्गत दो दिवसीय गंगा दूतो के प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत राम सिंहासन किसान इंटर कॉलेज में हुई।

 

प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे गंगा दूतों को संबोधित करते हुए जिला परियोजना अधिकारी शलभ उपाध्याय ने कहा कि जब हम अपनी धार्मिक पुस्तकों पर नजर डालते हैं तो पता चलता है कि जिस गंगा की आज हम अवहेलना कर रहे हैं उसे धरती पर लाने के लिये भागीरथ ने वर्षों तपस्या की थी। भगवान विष्णु के चरणों से निकलकर भगवान शिव की जटाओं में बहने वाली गंगा अति पवित्र ही नहीं, जीवनदायिनी भी हैं।

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

 

लेकिन वर्तमान परिवेश में गंगा नदी में प्रदूषण काफी बढ़ गया है जो कि चिंता का विषय है।
गंगा की निर्मलता को बनाए रखने के लिए लिए सर्व समाज को विशेष तौर से युवा वर्ग को आगे आना होगा। जिला प्रशिक्षक नितेश पाठक व नंदनी सिंह ने विस्तार से गंगा दूतों को प्रशिक्षित किया।

गंगा नदी में प्रदूषण के स्तर बढ़ने से होने वाली बीमारियों के बारे में उपस्थित युवाओं को जिला प्रशिक्षकों के द्वारा विस्तार से बताया गया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से पंकज कुमार ,सुमित , आदर्श ,दिव्यांशु ,शिवम् ,सूरज , पप्पू यादव,राकेश पांडेय,रिंकी ,निक्की,सुजाता सोनी,आदि लोग उपस्थित रहे। संचालन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक वर्धन पाठक व ओमकार सिंह ने संयुक्त रूप से किया।

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE