रेवती में किशोरी संग सामूहिक दुष्कर्म

रेवती (बलिया)। शनिवार को देर शाम नगर क्षेत्र से सटे एक बगीचे में एक 16 वर्षीय किशोरी के साथ गैंगरेप का मामला प्रकाश में आया
है.

प्राप्त विवरण के अनुसार क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी शनिवार को अपने दादा की डांट से क्षुब्ध हो अपने घर से निकल गई. उसके पीछे- पीछे उसकी 8 वर्षीय चचेरी बहन भी यह गुहार लगाती उसके साथ निकली कि दीदी मत जाओ. काफी देर तक लड़की के नहीं लौटने पर उसके दादा ने गांव के ही दो लड़कों को उसे ढूंढने के लिए भेजा. दोनों युवकों को वह लड़की नगर के पेट्रोल पंप के पास मिल गई. वहां दोनों युवक समझा-बुझाकर लड़की को उसकी 8 वर्षीय चचेरी बहन के साथ  घर ले जा रहे थे.

बकौल पीड़िता वे अभी चार कदम ही चले थे कि अचानक चार युवक वहां आ धमके. युवती को घर ले जा रहे युवकों में से एक को पकड़कर वे बुरी तरह पीटने लगे. अपने साथी की पिटाई देख दूसरा युवक वहां से भाग निकला. पिटने की वजह से घायल युवक भी किसी तरह वहां जान बचाकर भागा. वहीं चारों  युवक लड़की को पास ही के बगीचे में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किए. चारों युवकों द्वारा किशोरी की 8 वर्षीय बहन को भी मारा पीटा गया.

उधर, अपनी जान बचाकर घर भागे युवकों ने किशोरी के परिजनों को इस बाबत सूचना दिया. परिजन इसकी सूचना पुलिस को देते हुए घटनास्थल की तरफ निकल गये. इसकी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह तुरन्त पुलिस टीम के साथ सक्रिय हो गए. रात भर में कई युवकों को पकड़ लडकी द्वारा शिनाख्त कराया गया. पीडिता की तहरीर पर पुलिस ने 376-2 (छह) तथा 3/6 पास्को एक्ट के तहत रिपोर्ट पंजीकृत कर कार्रवाई में जुट गई. समाचार भेजे जाने तक पुलिस कुछ लोगो को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही थी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’