चोरों के गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Gang of thieves busted, police arrested
चोरों के गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बलिया. फेफना थाना पुलिस द्वारा चोरी करने वाले गिरोह के कुल 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. चोरों के कब्जे से पुलिस ने दो तमंचा, दो जिंदा कारतूस, दो चाकू, 4 पेचकस, 1 सलाई रिन्च लोहे की व एक स्टील का कड़ा बरामद किया है.

पुलिस ने चोरों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान कर दिया. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम कटरिया सरकारी ट्यूबेल के पास से चोरी की योजना बना रहे अभियुक्तगण अंगद कुमार पुत्र रंग बहादुर राम ग्राम भीखमपुर थाना फेफना, सद्दाम हुसैन पुत्र दिलशाद अहमद ग्राम वैना थाना फेफना, गोलू अली पुत्र जौहर अली ग्राम हैदरचक थाना फेफना, प्रिंस कुमार पुत्र विनोद कुमार ग्राम बजहा थाना फेफना, रहमान पुत्र शौकत ग्राम हैदरचक थाना फेफना, अभय पुत्र संतोष राम साकिन बन्धैता थाना फेफना और अमित यादव पुत्र विरेन्द्र यादव निवासी भीखमपुर थाना फेफना को पकड़ लिया गया.

तलाशी में चोरों के पास से 2 तमंचा, 2 जिंदा कारतूस, 2 चाकू, 4 पेचकस व 1 सलाई रिन्च लोहे की व 1 स्टील कड़ा बरामद हुई. पूछताछ में चोरों ने बताया कि हम सब लोग मिलकर इन्ही उपकरणों व सामानों से दुकान व मकान का ताला तोड़कर चोरी करते है और अपना खर्च चलाते है. चोरों ने बताया कि हम सब लोगों का मुखिया अंगद कुमार है उसी के साथ हम सब लोग काम करते है.

  • आशीष दुबे की रिपोर्ट

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE