गायघाट की टीम ने जमाया शिल्ड पर कब्जा

दुबहड़ : शहीद मंगल पांडेय के पैतृक गांव नगवां में पासवान सेवा समिति की ओर से आयोजित रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल में गायघाट की टीम नें बसरिकापुर टीम को हराकर शील्ड पर कब्जा जमा लिया. फाइनल मुकाबले के बाद पुरस्कार वितरण किया गया.

सात दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में गौतम स्थान छपरा, भृगु आश्रम बलिया, बादिलपुर, रसडा सहित 10 टीमों ने शिरकत की. फाइनल में गायघाट की टीम ने बसरिकापुर को 74 -28 से हरा दिया.

मुख्य अतिथि गोविंद पाठक और विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान भूवनेश्वर पासवान ने संयुक्त रूप से विजेता और उप विजेता टीमों के कप्तानों को शील्ड और नकद पुरस्कार दिये. समाजसेवी बब्बन विद्यार्थी ने मैन आफ़ द सीरिज़ दीपक यादव को मेडल और एक हजार रूपये के पुरस्कार दिये.

निर्णायक संजय पासवान और महादेव गोंड थे.उदघोषक नितेश पाठक, संजीत यादव और स्कोरर संजय राम थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’