‘गहमर कांड के आरोपियों के यहां दबिश नहीं डाली जाएगी, बेफिक्र हो वोट डालें’

गाजीपुर। गहमर थाना परिसर में मंगलवार शाम को एक बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री और पुलिस अधीक्षक सुभाष चन्द्र दूबे उपस्थित रहे.

अधिकारी द्वय ने उपस्थित लोगों से कहा कि गहमर में हुए बवाल के कारण अब पुलिस के द्वारा किसी के यहां दबिश नहीं डाली जायेगी. गहमर के मतदाता गांव छोड़कर कहीं न जाये, जो कहीं अन्यत्र है, वह भी 8 मार्च को लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेकर हर हालत में मतदान करें. ज्ञात हो की 18 फरवरी की शाम एक सडक दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने गहमर थाने पर जमकर आगजनी और बवाल किया था. बाद में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई पुलिसिया कारवाई में बहुत से लोग गिरफ्तार किए गए और बहुत लोग गांव से पलायन कर गये या भूंमिगत हो गये है. इस बैठक में दुर्गेश्वर मिश्रा थानाध्यक्ष एवं समस्त स्टाफ व दुर्गा चौरसिया ग्राम प्रधान गहमर, हरेराम सिंह प्रबन्धक गहमर इंटर कालेज, प्रदीप सिंह, मुरली कुशवाहा पूर्व प्रधान समेत सैकड़ों की संख्या में गहमर के सम्मानित लोग उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’