
बलिया : गाजीपुर-हाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 31 (NH 31) की मरम्मत के लिए उठी आवाज अब दिल्ली तक पहुंच गई है. बलिया के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त और यूपी के मंत्री उपेंद्र तिवारी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को एनएच की स्थिति बतायी. गडकरी ने विभाग के अधिकारियों को डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया.
इस संदर्भ में बलिया के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त और प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उपेंद्र तिवारी केंद्रीय सड़क परिवहन व राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से उनके नई दिल्ली स्थित कार्यालय में मिले. केंद्रीय मंत्री को एनएच की दशा बतायी.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
सांसद और प्रदेश के मंत्री ने बताया कि सड़क की बदहाली के कारण आये दिन दुर्घटनायें होती रहती हैं. इस कारण कई लोगों की जानें भी गयीं. इसके अलावा हाईवे पर गंगा किनारे ग्रीन बेल्ट फोर लेन मार्ग निर्माण के बारे में विस्तार से चर्चा की.
गडकरी ने दोनों की बातें ध्यान से सुनीं. इसके बाद गडकरी ने विभागीय अधिकारियों को शीघ्र डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया.