निःशुल्क शिविर में 1500 मरीजों की जांच दिल्ली के डॉक्टरों ने की

बैरिया (बलिया)। समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव मनोज सिंह द्वारा रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा में निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर व कंबल वितरण का आयोजन किया गया. इसमें गंगाराम हॉस्पिटल, दिल्ली से आए डॉ. प्रवीण भाटिया की टीम के विशेषज्ञ चिकित्सकों व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ. एनकेके सिंह, डॉ. वीके यादव डॉ. देवनीत तथा क्षेत्रीय चिकित्सक डॉ. एसएन श्रीवास्तव डॉ. सतीश कुमार सिंह के साथ डॉ. निधि, डॉ. रुचि द्वारा 1500 रोगियों की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाएं उपलब्ध कराई गई. इसी अवसर पर पहले से पंजीकृत 500 लोगों में कंबल का वितरण किया गया.

कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्र के संत वसंती नंदन जी महाराज द्वारा नारियल फोड़कर किया गया. इस अवसर पर बसंती नंदन जी महाराज ने मनोज सिंह द्वारा कराए जा रहे इस कार्य की प्रशंसा करते हुए लोगों से मनोज सिंह का साथ देने का आह्वान किया. इसी क्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डॉ. प्रवीण भाटिया ने यहां आने पर जिस ढंग से स्वागत हुआ उसके प्रति आभार ज्ञापित करते हुए अनुशासित ढंग से एक-एक रोगी को आकर अपनी जांच व उपचार कराने का अनुरोध किया.

अपने संबोधन में जिला महासचिव मनोज सिंह ने कहा कि मैं अस्वस्थता की हालत में दिल्ली के गंगाराम हॉस्पिटल में भर्ती था. मैंने सोचा कि मैं तो यहां आ कर अपना उपचार करा ले रहा हूं, लेकिन हमारे क्षेत्र के बहुत से ऐसे लोग हैं, जो यहां तक नहीं आ सकते. मैंने उसी दिन यह ठान लिया कि डॉ. भाटिया और उनकी टीम को अपने यहां ले चलूंगा और लोगों का उपचार कराऊंगा. आज मेरी यह साध पूरी हुई. इस अवसर पर प्रो. सुभाष सिंह, दुर्ग विजय सिंह झलन, संस्कार सिंह, प्रकाश मौर्य, निखिल उपाध्याय सहित 200 से अधिक मनोज सिंह के समर्थक बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों आदि को चिकित्सकों के यहां दिखाने, उपचार कराने और जिन्हें कंबल की कतार में जाना था, वहां पहुंचा कर कंबल दिलवाने में पूरे दिन जुटे रहें.