प्रधानमंत्री आवास के नाम पर एक महिला के साथ धोखा

प्रधानमंत्री आवास के नाम पर एक महिला के साथ धोखा

हल्दी, बलिया. बेलहरी ब्लाक के बिगही गांव निवासिनी प्रमिला देवी पत्नी शेषनाथ तिवारी की मोबाइल नंबर 8960449568 पर एक अज्ञात व्यक्ति राजेंद्र कुमार ने फोन कर सूचना दी कि आप के नाम से प्रधानमंत्री आवास फाइनल हो चुका है. अगर आज आप ने 5500 रुपया जमा नही किया तो आप की फाइल निरस्त कर दी जाएगी.

आनन फानन में पीड़ित प्रमिला ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा बताए गए नंबर पर 5500 रुपया बैंक आफ बड़ौदा शाखा सोनवानी से आनलाइन पेमेंट करा दिया. बाद में जब पीड़िता को पता चला कि उसका नाम आवास की सूची में नही है तो पीड़िता ब्लाक मुख्यालय सोनवानी पर जाकर कर्मचारियों से आप बीती बताई. जहा से उसे पता चला की उसके साथ फर्जी काल कर पैसा ले लिया गया है. पीड़िता ने गुरुवार के दिन इसकी लिखित शिकायत बांसडीह रोड थाने पर दी है.

हल्दी से आरके की रिपोर्ट
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’