बैरिया, बलिया. आयुष्मान कार्ड बनवाने के नाम पर बैरिया में ठगी का मामला सामने आया है। बैरिया रकबा टोला निवासी शीला देवी पत्नी राजू प्रसाद के घर बुधवार अपराह्न दो युवक मोटरसाइकिल से पहुंचे और अपने को स्वास्थ्य कार्यकर्ता बताते हुए आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आधार कार्ड और बैंक पासबुक की मांग की।
महिला शीला देवी आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए उनके पास अपना आधार कार्ड और बैंक पासबुक लेकर पहुंची तो वह उससे फॉर्म भरवाए, और मोबाइल से कनेक्टेड एक डिवाइस पर अंगूठा लगवाने के बाद कहे कि जाइए अब 2 सप्ताह के अंदर आपका आयुष्मान कार्ड बनकर डाक से आपके घर पहुंच जाएगा।
उधर यह प्रक्रिया पूरी हो रही थी उधर महिला के पति राजू प्रसाद के मोबाइल पर ₹5000 बैंक खाता से निकलने का मैसेज आया। वह रानीगंज बाजार में दुकानदार हैं, अपनी पत्नी से पूछने के लिए वह भागे-भागे घर आए। राजू प्रसाद ने बताया कि हमें पता चल गया कि हमारी पत्नी ठगी का शिकार हुई है।
राजू प्रसाद ने बताया कि इसी तरह की बैरिया के गुड़िया टोला में भी चार-पांच महिलाओं से ठगी किए जाने की शिकायत मिली है, किंतु वह महिलाएं सामने आकर थाने में तहरीर नहीं दी है, और सामने आकर कुछ कहने के लिए तैयार नहीं है। इस संदर्भ में गुरुवार को राजू प्रसाद ने बैरिया पुलिस चौकी में लिखित तहरीर दी। चौकी प्रभारी ने तहरीर लेकर ठगी करने वालों को पकड़वाने तथा साइबर सेल का नंबर शिकायत दर्ज कराने के लिए दिया है।
(बैरिया से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)