रसड़ा (बलिया)। कोटवारी गांव में सावन के चौथे सोमवार को शिव भक्तों ने कलश यात्रा निकाला.
गौरा शिव जी के मंदिर पर शिव भक्तों जयकारों के साथ जलाभिषेक कर माथा टेका. कोटवारी रविदास जी मंदिर से शिव भक्त महिलाएं, कन्याएं, बच्चे कलश लेकर प्रधानपुर टोंस नदी से जल भरने निकले. गाजे बाजे के साथ निकली कलश यात्रा प्रधानपुर से जल भर कर कोटवारी बस्तौरा होते हुए गौरा स्थित शिव मंदिर पर पहुंच कर भक्तों ने जलाभिषेक किया. इस दौरान भक्तों के हर हर महादेव ओम के नारों से पूरा क्षेत्र ही शिव मय रहा. इस मौके इस मौके पर सोहन राम, वकील राम, ओमप्रकाश, मोहन, सोहेल, रोशन राजभर, रामकृत राजभर, सुरेश राम आदि लोग कलश यात्रा का नेतृत्व कर रहे थे.