चितबड़ागांव : नगर पंचायत के मालवीय नगर निवासी संतोष राम की चार वर्षीया पुत्री का फ्राक राइस मिल की साफ्ट की चपेट में आ गया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. गंभीर स्थिति को देख जिला अस्पताल से वाराणसी रेफर कर दिया गया. सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी रंजीत सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार चितबड़ा गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास श्रीराम गुप्ता का निवास है. उसके पास ही उनकी राइस मिल है. मिल की दीवार के बाहर मिल का शैफ्ट दीवार से करीब 2 फुट बाहर निकला हुआ है. संतोष राम की 4 वर्षीय पुत्री संध्या 18 अक्टूबर को सुबह 10:30 बजे अपने दोस्तों के साथ खेल रही थी. इस बीच वह शैफ्ट के जद में आ गई और उसका फ्राक उसमें फंस गया.
उसका पूरा शरीर कई बार घूमता हुआ दीवार के बाहर सड़क से कई बार टकरा गया. मशीन बंद करने तक वह गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गई. आनन-फानन में परिवार वाले उसे जिला अस्पताल ले गए.
बच्ची की गंभीर हालत देख चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया. सूचना मिलने पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक रंजीत सिंह ने मिल में ताला लगा देखा.