बैरिया, बलिया. क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय गंगा पाण्डेय के टोला के छत पर लगे चार सोलर पैनल चोर गुरुवार की रात खोल ले गए. ये सोलर पैनल विद्यालय में पेयजल व रोशनी के लिए बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा लगाया गया था.
प्रधानाध्यापक सन्तोष कुमार वर्मा ने बताया कि सुबह विद्यालय आने पर छत पर लगे सोलर पैनल गायब मिले, सूचना पर 112 नम्बर की पुलिस मौके पर पहुचकर मुआयना किया. रेवती थाना व खण्ड शिक्षा अधिकारी रेवती को लिखित तहरीर दी गयी है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने मामला दर्ज नही किया था.
(बहुत संवाददाता वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)