रसड़ा : नगर में संचालित पैथोलॉजी सेन्टरों पर प्रशासन की अचानक छाप मार कर चार अवैध पैथोलॉजी सेन्टर सील कर दिये. वही कुछ पैथोलॉजी के कागजात पूरे करने पर ही खोलने का आदेश दिया गया. इससे पैथोलॉजी संचालकों में हड़कम्प की स्थिति रही.
पुलिस फोर्स के साथ नायब तहसीलदार शैलेन्द्र सिंह, अधीक्षक डॉ विरेन्द्र कुमार, अनिल सिंह और सिटी इंचार्ज सुरेन्द्र नाथ सिंह ने नगर के पैथालोजी सेंटर्स पर छापा मारा.
सबसे पहले काम्प्लेक्स स्थित सरोज पैथोलॉजी केन्द्र पर छापा मारकर अभिलेख सहित अन्य चीजों की जांच की. इस सेंटर में सब सही पाया गया. जांच की खबर सुन अनेक पैथोलॉजी केन्द्र के संचालक शटर गिरा कर फरार हो गये.
हॉस्पिटल काम्प्लेक्स स्थित शिवम पैथोलॉजी, मारिया पैथोलॉजी, स्टेट बैंक गली स्थित कुमार निदान पैथोलॉजी केन्द्र और पानी टंकी रोड स्थित जनता पैथोलॉजी केन्द्र बंद पाये जाने पर जांच टीम ने उनको सील कर दिया.
कुछ पैथोलॉजी केंद्रों पर कागज अपूर्ण पाये जाने पर कागज पूरे करा कर ही खोलने का निर्देश दिया. नगर में धड़ल्ले से अवैध रूप से पैथोलोजी केंद्रों का गोरख धंधा फल फूल रहा था. इस कार्रवाई से अवैध पैथालोजी संचालको में हड़कम्प की स्थिति बनी रही.