समाधान दिवस पर चार मामले मौके पर निपटाये

बांसडीह: बांसडीह तहसील के सभागार मे मुख्य विकास अधिकारी बद्रीनाथ सिंह की अध्यक्षता और SDM अन्नपूर्णा गर्ग के संयोजन में तहसील समाधान दिवस आयोजित किया गया. इस दौरान कुल 106 आवेदन आये जिनमें चार को मौके पर ही निपटा दिया गया.

समाधान दिवस पर सर्वाधिक राजस्व और आपूर्ति विभाग संबंधी आवेदन पत्र पड़े. चार आवेदनों के निपटारे के बाद बाकी सम्बन्धित विभागों के हवाले कर दिया गया.

नौका गांव के मुदीत पांडेय ने कोटेदार के खिलाफ कम तौलने और अधिक मूल्य लेने का आवेदन दिया. डूहींजान की गुलाबी देवी ने आवास के लिए तो धरवार के छितेश्वर यादव ने दबंगों द्वारा रास्ता रोकने का आवेदन दिया.

इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष बांसडीह रेनू सिंह, मुख्य विकास अधिकारी और SDM को बांसडीह नगर पंचायत को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए तांबे का जलपात्र भेंट किया. सभागार में तहसीलदार गुलाब चंद्रा, प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह सहित अन्य थानों के पुलिस प्रभारी और तहसील अधिकारी मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’