चार आरोपी युवक गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद

Bansdih police arrested 9 warrantees

सहतवार,बलिया. सहतवार पुलिस ने गुरुवार के शाम को चांदपुर नयी बस्ती स्थित हरखू ब्रह्म बाबा के स्थान के पास सहतवार चांदपुर मुख्य मार्ग पर चितविसाँव खुर्द निवासी राकेश सिंह की चाकू मारकर हुई हत्या के मामले में लड़के के पिता द्वारा नामजद तहरीर देने के बाद पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर चारों नामजद युवकों को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर‌ जेल भेज दिया. घटना में प्रयुक्त उनसे चाकू बरामद करने में भी सफलता हासिल कर ली है.

गुरुवार शाम को 9 बजे के करीब डीटीएच बनाने वाले मिस्त्री को सहतवार उसके घर छोड़कर वापस अपने घर लौट रहे चितविसाँव खुर्द निवासी राकेश सिंह पुत्र रामाकांत सिंह को चाँदपुर नयी बस्ती स्थित हरखू ब्रह्म बाबा के स्थान के पास मामूली विवाद में बदमाशों ने चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. जिसको ईलाज के लिए उसके परिवार के लोग बलिया हा.स्पिटल ले गये. जहां डॉक्टर ने राकेश सिंह को मृत घोषित कर दिया. इस मामले में राकेश सिंह के पिता रामाकांत सिंह ने संदीप पाण्डेय उर्फ मिठ्ठू पुत्र बृजमोहन पाण्डेय ग्राम कोलकला, अनिरुद्ध सिंह पुत्र त्रिभुवन सिंह चाँदपुर नयी बस्ती,पवन कुँवर पुत्र बैजनाथ कुँवर सिगही , संजीत कुँवर पुत्र दयानंद कुँवर सिगही चार लोगों के खिलाफ सहतवार थाने में नामजद तहरीर दी थी.

(श्रीकांत चौबे की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’