PCS अधिकारी मणिमंजरी राय की पंखे के हुक से लटकती लाश मिली

बलिया। सोमवार की शाम आवास विकास कॉलोनी में पीसीएस अधिकारी मणिमंजरी राय की पंखे के हुक से लटकती लाश मिली. 30 वर्षीय मणिमंजरी राय की तैनाती करीब दो साल पहले मनियर नगर पंचायत के ईओ पद पर हुई थी.

वह जिला मुख्यालय पर आवास विकास कॉलोनी में किराये के मकान में रहती थी. यहीं से मनियर आती जाती थी. गाजीपुर के भांवरकोल की मूल निवासी थी मणिमंजरी.

माना जा रहा है कि मणिमंजरी ने फांसी लगाकर जान दे दी. पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला है. अब पुलिस इसी सुसाइड नोट और अधिशासी अधिकारी की कॉल डिटेल के जरिए आत्महत्या की वजह की जांच में जुटी है. घटना की सूचना पर डीएम एसपी समेत जिला के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस अधीक्षक ने तत्काल फॉरेंसिक टीम बुलाई. टीम ने पूरी जांच पड़ताल के बाद शव को नीचे उतारा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’