
सिकंदरपुर(बलिया)। प्राथमिक विद्यालय कठौड़ा के पूर्व प्रधानाध्यापक व उसी गांव के निवासी सुरेश चंद राय (75 )की शनिवार को सुबह अचानक सीने में हल्के दर्द के बाद निधन हो गया. परिवार वालों ने बताया कि शनिवार की सुबह 5 बजे उठकर अपने बहु से चाय मांगे. चाय पीने के बाद वह बिस्तर पर लेटे तो लेटे ही रह गए. उनका अंतिम संस्कार कठौड़ा स्थित शमशान घाट पर किया गया. जिसमें सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।