प्रथम पुण्यतिथि पर याद किए गए पूर्व मंत्री स्व. बच्चा पाठक

बांसडीह(बलिया)। विधानसभा बांसडीह से सात बार विधायक व मंत्री रहे शेरे पूर्वांचल स्व. बच्चा पाठक की प्रथम पुण्यतिथि बांसडीह डाकबंगला पर सोमवार को मनाई गई. वहाँ उपस्थित लोगों ने स्व. बच्चा पाठक के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी. जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिलाध्यक्ष रघुबर मिश्र ने कहा कि स्व. पाठक जी का व्यक्तित्व व कृतित्व पर जितना भी कहा जायेगा वो बहुत ही कम है. बलिया के माटी में पैदा होकर देश व प्रदेश की राजनीत में अमित छाप छोड़ी. ऐसे महापुरुष की श्रद्धांजलि अर्पित कर हम लोग अपने को धन्य महसूस कर रहे हैं. कहा कि राजनीति के सशक्त हस्ताक्षर थे बच्चा पाठक. कभी भी किसी के सामने नही झुके. राजनैतिक व सामाजिक इतिहास में बच्चा पाठक का नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जायेगा. पूर्व प्रमुख उमाशंकर पाठक ने कहा कि वे हमारे गार्जियन के रूप में थे. अगली बार बाँसडीह मे उनकी पुण्यतिथि जबरजस्त तरीके से मनाई जाएगी. वहाँ उपस्थित लोगों में रामदयाल तिवारी, ओंकारनाथ तिवारी, मथुरा मिश्र, मुन्ना सिंह, श्रवण पांडेय, अनिल पांडेय, दया राजभर, शमशुल्हक अंसारी, मुन्ना तिवारी, शशिभूषण मिश्र आदि रहे. संचालन ओंकार नाथ तिवारी ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’