दुबहड़: गांव नगवा के पूर्व प्रधान नागेंद्र कुमार पाठक की 16वीं पुण्यतिथि मंगलवार को समाजसेवी डॉ बृकेश कुमार पाठक के आवास पर मनाई गई. गांव इलाके के लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि दी. उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर गोष्ठी आयोजित की गयी.
गोष्ठी में परमात्मानंद चौबे ने कहा कि नगवा गांव के दो बार प्रधान एवं शहीद मंगल पांडेय इंटर कॉलेज के प्रबंधक रहे नागेंद्र कुमार पाठक कुशल प्रशासक थे. उन्होंने कभी भी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया. वह गांव और क्षेत्र में अनेक विकास कार्य कराये.
उन्होंने कहा कि जो अपने लिए मरता है, उसका मरण होता है और जो दूसरे के लिए मरता है, उसका स्मरण होता है. उनकी रचनात्मक कृतियों से हम उनको आजीवन स्मरण करते रहेंगे. उनके पुत्र डॉ बृकेश कुमार पाठक ने अनेक जरूरतमंद पुरुष और महिलाओं को कंबल वितरित किया.
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य चंद्रप्रकाश पाठक, पं.अश्विनी उपाध्याय, जवाहरलाल पाठक, सूर्यनारायण पाठक, परमात्मा पांडेय, पारसनाथ पाठक, रामलाल मास्टर, राधामोहन पाठक, दयाशंकर मिश्र, धर्मदेव पाठक, लालजी खरवार, वीरेंद्र पाठक, निर्मल पासवान, अनिल पाठक, बब्बन पाठक, गायक राजेश पाठक, कल्लू पाठक, बूढ़ा अंसारी, निर्मल पासवान, शशिभूषण चौबे आदि उपस्थित रहे. अध्यक्षता परमात्मानंद चौबे और संचालन हिमांशु पाठक ने किया.