बिल्थरारोड : उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम करीमगंज के सामने बने सड़क ब्रेकर के पास सोमवार की शाम करीब 4 बजे एक बाइक की टक्कर से वन विभाग में माली पद पर तैनात भगन राजभर (50) घायल हो गये.
भगन साईकिल पर सवार होकर अपनी ड्यूटी से छूटने के बाद अपने ग्राम हल्दीरामपुर जा रहे थे. उनका सीएचसी सीयर में उपचार कराया गया.
इस ब्रेकर पर आये दिन घटना होने की सूचना है. सूचना पाकर उनके छोटे भाई राजाराम राजभर और परिवार के अन्य लोग पहुंच गये थे.