बलिया जिले में बढ़े अपराध के लिए भाजपाइयों ने पुलिस को कोसा, अनशन की चेतावनी

रसड़ा (बलिया)। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी से संबंधित मांग पत्र शुक्रवार को उप जिला अधिकारी को सौंपा. कार्यकर्ताओं ने चेताया की अगर उनकी मांगों पर अमल नहीं किया गया तो 13 अगस्त को रसड़ा कोतवाली गेट के सामने भाजपा कार्यकर्ता  क्रमिक अनशन पर बैठेंगे.

कार्यकर्ताओं ने मांग पत्र में मांग किया है  कि 8 अगस्त को बांसडीह  रोड के शंकरपुर गांव में रागिनी दुबे हत्याकांड में पुलिस प्रशासन द्वारा फरार अपराधियों की धरपकड़ में कोताही बरती गई. वहीं पूरे जनपद में बलात्कार, हत्या, लूट, छिनैती, अवैध खनन की घटना में बढ़ोत्तरी  पुलिस की लापरवाही एवं  शिथिलता को दर्शाता है, जिसकी पूर्ण जिम्मेदार पुलिस अधीक्षक है. जनपद की दुर्दशा के जिम्मेदार पुलिस कप्तान को निलंबन नहीं किया गया तो भाजपा हिंदू युवा वाहिनी एवम  छात्र संघ क्रमिक अनशन बैठने पर बाध्य होंगे. इस मौके पर प्रवीण सिंह, अविनाश सोनी, सत्या सिंह, राजवीर सिंह, सर्वदास  कनौजिया, हिमांशु सिंह, प्रभाकर सिंह, मंगल सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’