बांसडीह विधानसभा क्षेत्र में पहली बार खिला कमल विपक्ष के नेता को मिली हार

बलिया. जनपद के बांसडीह विधानसभा क्षेत्र में आजादी के बाद पहली बार कमल खिला है और यह कमल भारतीय जनता पार्टी तथा निषाद पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी केतकी सिंह ने खिलाया है. उन्होंने विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे रामगोविंद चौधरी को भारी मतों से पराजित किया है. बलिया जनपद में 1 लाख से अधिक मत पाने वाली बलिया नगर के विजेता दयाशंकर सिंह के बाद केतकी सिंह दूसरी विधायक हैं. इन्हें 102164 मत मिले हैं.

विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे रामगोविंद चौधरी को बांसडीह में सपा प्रत्याशी के रूप में 81030 मत मिले हैं. बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी मानती को 10755, इंडियन नेशनल कांग्रेस के पुनीत पाठक को 4308, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया के लक्ष्मण को 1971, जन अधिकार पार्टी के दयाशंकर वर्मा को 1120, स्वदेश जनसेवक पार्टी के ममता को 406, आम आदमी पार्टी के सुशांत को 652, लोक जनशक्ति पार्टी के संग्राम सिंह तोमर को 485, निर्दल प्रमोद पासवान को 661, निर्दल विनोद कुमार वर्मा को 493 तथा निर्दल स्वामीनाथ साहनी को 739 मत मिले हैं. 1990 लोगों ने नोटा का इस्तेमाल किया.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’