रेवती(बलिया)। अपनी दादी के साथ घाघरा में स्नान करने गया स्थानीय थाना क्षेत्र के छपरा सारिब (तुलसीछपरा) निवासी 12 वर्षीय किशोर लवकुश यादव पुत्र टुनटुन यादव मंगलवार की देर सायं अचानक गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गया. गोताखोरों द्वारा डूबे किशोर की तालाश जारी है. लवकुश अपनी दादी के साथ स्नान कर रहा था कि अचानक गहरे पानी में चला गया. लवकुश के साथ उसकी दादी भी डूबने लगी. कुछ युवकों ने उसकी दादी को बचा लिया.
सूचना मिलते ही एसएचओ राकेश कुमार सिंह मय हमराह मौके पर पहुंच गये तथा गोताखोरों को नदी में उतारकर डूबे किशोर की तलाश शुरू करा दिए हैं . नाव पर सवार एसएचओ देर सायं तक तालाश में लगे रहे लेकिन समाचार लिखे जाने तक डूबे किशोर का पता नहीं चल सका था.