बलिया. होली त्यौहार को देखते हुए सहायक आयुक्त प्रथम आजमगढ़ विनीत कुमार पाण्डेय व सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय वेद प्रकाश मिश्र के नेतृत्व में खाद्य विभाग के अधिकारियों ने सिकन्दरपुर व मनियर में मंगलवार को जमकर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान संदिग्ध 9 नमूने लिए.
अधिकारियों ने सिकन्दरपुर व मनियर से खोआ, पनीर, मिलक केक, सॉस, बेसन, छेना की मिठाई व नमकीन के नव नमूने लिये. श्री मिश्र ने बताया कि होली त्योहार पर जनसामान्य को मिश्रित खाद्य पदार्थ से बचाव करने के लिए यह अभियान आगे भी चलेगा.
उन्होंने कहा कि कोई भी खाद पदार्थ बाजार से खरीदने से पहले उसकी शुद्धता की परक कर लेनी चाहिए. जांच अभियान के समय मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी डीके राय, खाद्य सुरक्षा अधिकारी चंद्रप्रकाश यादव, अनिल कुमार यादव, संतोष कुमार व खाद्य सहायक दयाशंकर थे.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट